Sultanpur Murder: सुलतानपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सुलतानपुर। जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दलित युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान किंदीपुर गांव निवासी महेश कुमार के रूप में हुई है। वह बुधवार शाम से लापता था। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव किंदीपुर बाजार स्थित शराब ठेके के पीछे देखा और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े - बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण सम्पन्न, शिक्षकों ने इंटरडिसिप्लिनरी और मल्टीडिसिप्लिनरी शिक्षा को अपनाने का लिया संकल्प

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.