- Hindi News
- बिहार
- पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर आज एनडीए ने “मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार” अभियान के तहत बिहार बंद बुलाया है। बंद को सफल बनाने के लिए सुबह 8 बजे से नालंदा के बिहार शरीफ स्थित श्रम कल्याण मैदान में एनडीए कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इसके बाद आम जनता से दुकाने व यातायात बंद रखने का आह्वान किया गया। हालांकि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।
जिले में जुटे एनडीए कार्यकर्ता
भाजपा जिला प्रवक्ता अमरेश कुमार ने कहा कि सभी जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह श्रम कल्याण मैदान में इकट्ठा हुए और वहां से बिहार बंद का आह्वान किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बंद किसी तरह की जोर-जबरदस्ती से नहीं बल्कि आम जनता की सहभागिता से सफल होगा। प्रखंड मुख्यालयों पर भी एनडीए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी।
हालांकि प्रशासन की ओर से कोई विशेष एडवाइजरी जारी नहीं की गई है और न ही सरकारी व निजी स्कूल बंद किए गए हैं। एनडीए की अलग-अलग इकाइयों ने पोस्टर-बैनर तैयार कर बंद को सफल बनाने की तैयारी कर ली है।
पीएम मोदी हुए भावुक
2 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था। वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसके बावजूद कांग्रेस-आरजेडी के मंच से उन्हें गाली दी गई। इस अपमान की पीड़ा मेरे दिल में है और मुझे पता है कि बिहार के लोगों के दिल में भी वही तकलीफ है।”
मानहानि का मामला दर्ज
इस विवाद को लेकर नालंदा सिविल कोर्ट में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता व वकील राज किशोर प्रसाद ने याचिका में दोनों नेताओं समेत 100 लोगों को आरोपी बनाया है। मामले की सुनवाई 9 सितंबर को होगी।
इससे पहले पटना हाईकोर्ट में भी राहुल, तेजस्वी और मुकेश सहनी के खिलाफ 2 सितंबर को मानहानि का केस दर्ज हुआ था, जिसकी अगली सुनवाई 10 सितंबर को तय की गई है।