Bihar Road Accident: पटना में भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 5 युवकों की मौके पर मौत

पटना : मंगलवार देर रात पटना के सिपारा-पुनपुन रोड पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुविधा गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। मसौढ़ी से पटना की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक सामने जा रहे ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में कार सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि मृतकों में राजेश कुमार (निवासी- कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार शामिल हैं। सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी।

यह भी पढ़े - Bihar News: कांग्रेस दफ्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, लाठी-डंडों से भिड़ंत, राहुल गांधी बोले- ‘सत्य और संविधान की रक्षा करेंगे’

गैस कटर और जेसीबी से निकाले गए शव

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और शव अंदर फंस गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की, इसके बाद गैस कटर और जेसीबी की मदद से कार काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

घटनास्थल पर चीख-पुकार

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चश्मदीदों के अनुसार, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और शवों की हालत काफी दर्दनाक थी।

मोबाइल कॉल से मिली पहचान

पुलिस जांच के दौरान कार से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। हादसे के समय फोन की घंटी बज रही थी। पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो पता चला कि मृतक में से एक युवक पटना के कुर्जी इलाके का रहने वाला है। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.