देश की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, बिहार चुनाव में जनता देगी जवाब : एकनाथ शिंदे

मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि "देश की मां का अपमान हिंदुस्तान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और आने वाले बिहार चुनाव में जनता विपक्ष को इसका करारा जवाब देगी।"

पीएम मोदी पर शिंदे का बचाव

आईएएनएस से बातचीत में शिंदे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उनका ध्यान अर्थव्यवस्था को दुनिया में तीसरे नंबर पर लाने पर है। बावजूद इसके, विपक्ष उनके खिलाफ गलत और अपमानजनक बातें करता है, जबकि मोदीजी ने कभी इस पर प्रतिक्रिया तक नहीं दी।"

यह भी पढ़े - जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही: रामबन में तीन की मौत, कई लोग लापता, रेस्क्यू जारी

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में घोटालों की भरमार थी – चारा घोटाला, 2जी, कोयला और कोलगेट जैसे घोटाले सुर्खियों में रहते थे। लेकिन 2014 के बाद मोदी सरकार पर विपक्ष भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं कर सका, क्योंकि मोदी "नेशन फर्स्ट" नीति पर चलते हैं जबकि विपक्ष "करप्शन फर्स्ट" की सोच रखता है।

"भारत नहीं, पाकिस्तान का प्रेम दिखा रहा विपक्ष"

शिंदे ने कहा कि देश और विदेश में जाकर एक बेदाग छवि वाले प्रधानमंत्री पर आरोप लगाना सही नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी की मां को लेकर भी कहा कि उनका आशीर्वाद राजनीति से परे था। "मोदीजी ने कभी नहीं जताया कि उनका बेटा प्रधानमंत्री है। उन्होंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली और देश के लिए पूरी तरह समर्पित रहे।"

बिहार चुनाव में मिलेगा जवाब

डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता विपक्ष को सबक सिखाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "जब विपक्ष जीतता है तो ईवीएम सही होती है और जब हारता है तो वोट चोरी का आरोप लगाता है। दरअसल, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।"

लंदन में बनेगा महाराष्ट्र भवन

इसके अलावा शिंदे ने लंदन में महाराष्ट्र भवन बनने को राज्य के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि बुधवार को सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया है और इस भवन का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के 11-12 किले यूनेस्को की सूची में नामांकित हुए हैं, जो वैश्विक स्तर पर सम्मान की बात है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.