- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow Crime: लखनऊ में महिला से रेप के बाद हत्या, झाड़ियों में मिला शव
Lucknow Crime: लखनऊ में महिला से रेप के बाद हत्या, झाड़ियों में मिला शव

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 45 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सौनई कंजेहरा इलाके में महिला का शव बरामद हुआ था। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाद में पहचान होने के बाद रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए दो विशेष टीमें बनाई गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतका का पति शराब का आदी है और परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जिसमें रंजिश की संभावना भी शामिल है। परिजनों से भी और जानकारी जुटाई जा रही है।