Lucknow News: HC ट्रेनिंग का साथी निकला ब्लैकमेलर, रिटायर्ड कर्नल की बेटी से व्हाट्सएप पर 1.40 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

Lucknow News: लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें रिटायर्ड कर्नल फिरोज हमीद उस्मानी की बेटी से व्हाट्सएप के जरिए 1.40 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। आरोपी, जो पीड़िता के साथ उत्तराखंड हाईकोर्ट में क्लर्क ट्रेनिंग कर चुका था, अब पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।

थाना हुसैनगंज के एसओ शिवमंगल सिंह के अनुसार, सरोजिनी नायडू मार्ग निवासी रिटायर्ड कर्नल ने बताया कि उनकी बेटी अनम उस्मानी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में क्लर्क की ट्रेनिंग के दौरान आशू पाठक नामक युवक के साथ प्रशिक्षण लिया था। इस दौरान वह उसे डरा-धमका कर 500-1000 रुपये उधार में लेता रहा, लेकिन कभी लौटाया नहीं।

यह भी पढ़े - 15 गोलियां लगने के बावजूद दुश्मनों पर फेंका ग्रेनेड, उड़ाए चिथड़े: जानिए कारगिल के हीरो योगेंद्र सिंह यादव की वीरता की कहानी

ट्रेनिंग के बाद अनम की नियुक्ति बेंगलुरु के न्याय विभाग में हो गई। वह नौकरी पर वहां चली गई, लेकिन आशू पाठक की परेशानियां यहीं नहीं थमीं। कर्नल उस्मानी ने बताया कि 24 अगस्त 2024 को आशू ने व्हाट्सएप पर उनकी बेटी को एक करोड़ रुपये की रंगदारी का संदेश भेजा। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी। इसके बाद 25 सितंबर को 40 लाख रुपये और मांगे, और फिर जून 2025 में भी धमकी भरे मैसेज भेजे।

पीड़िता द्वारा विरोध किए जाने पर पूरा परिवार जान से मारने की धमकियों का शिकार हुआ। आरोप है कि आशू की इस आपराधिक गतिविधि में उसके माता-पिता — आर.बी. पाठक और मंजू पाठक भी शामिल हैं।

कर्नल उस्मानी ने पहले सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होते देख न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के निर्देश पर हुसैनगंज थाने में आशू पाठक, उसके पिता व मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

एसओ ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता
हल्दी (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गायघाट डाकबंगला के पास 28 जून को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले...
PNB ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बलिया के पुलिसकर्मी की पत्नी को दिया एक करोड़ रुपये का बीमा लाभ, जानिए कैसे मिला यह लाभ
विद्यालय मर्जर के खिलाफ बलिया में जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कहा - खत्म हो जाएंगे 1.35 लाख सहायक अध्यापक के पद
यूपी को मिला नया मुख्य सचिव, एसपी गोयल की नियुक्ति
Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.