Lucknow News: निकाह से पहले सगे भाई ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवती ने अपने सगे भाई पर निकाह से पहले दो बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला तब सामने आया जब निकाह के बाद युवती की तबीयत बिगड़ी और मेडिकल जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

युवती का निकाह 15 अप्रैल को हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी, जिसके बाद ससुरालवालों ने 29 अप्रैल को डॉक्टर से जांच कराई। रिपोर्ट में युवती के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। हैरान ससुरालवालों ने जब उससे सच्चाई पूछी, तो पहले तो वह चुप रही लेकिन समझाने-बुझाने पर उसने बताया कि यह घिनौनी हरकत उसके सगे भाई ने की है।

यह भी पढ़े - Noida News: महिला से अभद्रता पर हेड कांस्टेबल बर्खास्त, होमगार्ड पर भी कार्रवाई की सिफारिश

पीड़िता के अनुसार, 1 अप्रैल को वह सोने जा रही थी तभी उसका भाई कमरे में घुस आया और जबरन अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने की कोशिश पर मुंह दबा दिया और धमकी दी कि निकाह की तारीख करीब है, अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।

इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी बताया कि तीन महीने पहले भी भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की थी। जब उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई, तो उल्टा उसे ही डांटकर चुप करा दिया गया। अब जब ससुराल में सच सामने आया, तो परिजनों ने न सिर्फ युवती का साथ दिया, बल्कि पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के माता-पिता अब भी उसे और उसके ससुरालवालों को धमका रहे हैं, और दहेज प्रताड़ना में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.