Lakhimpur Kheri News: गुड़ व्यापारी के मुनीम से 4.35 लाख की लूट का खुलासा, छह बदमाश गिरफ्तार, दो मजदूर निकले मुखबिर

लखीमपुर खीरी। थाना नीमगांव क्षेत्र में गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई 4.35 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि लूट की साजिश में व्यापारी के ही दो मजदूर शामिल थे, जिन्होंने बदमाशों को मुखबिरी कर वारदात को अंजाम दिलाया।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को महोली (सीतापुर) निवासी गुड़ व्यापारी का मुनीम पिकअप से नीमगांव के गांव गुलौला जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप को रोककर 4.35 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। शुरुआती जांच में मामला चोरी का दर्ज किया गया था, लेकिन एसपी के संज्ञान में आने के बाद जब दोबारा जांच कराई गई तो मामला लूट का निकला।

यह भी पढ़े - Kanpur News: नशे ने छीनी दो युवाओं की जिंदगी, एक ने छोड़ा परिवार तो दूसरे ने गंवाई जान

जांच में लापरवाही पाए जाने पर नीमगांव थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा को हटा दिया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों को खुलासे में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

गिरफ्तार आरोपियों में अटल वाजपेयी, सूरज, रोहित कश्यप (निवासी चमारनटोला, थाना महोली), विशाल अवस्थी, सत्यम (निवासी अमेठिया थावा, टड़ियावां, जिला हरदोई) और राकेश कश्यप (निवासी सुनारनटोला, थाना महोली) शामिल हैं। वहीं टड़ियावां निवासी चमन पाठक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व्यापारी के मुनीम के साथ पिकअप में सवार रोहित और राकेश ने ही लूट की साजिश रची थी और बाहर के बदमाशों को सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.52 लाख रुपये नकद, तमंचा और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।

एसपी संकल्प शर्मा ने लूटकांड का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया में पिस्टल के बल पर अपहरण, विरोध करने पर परिवार से की गई मारपीट, पुलिस जांच में जुटी Ballia News: बलिया में पिस्टल के बल पर अपहरण, विरोध करने पर परिवार से की गई मारपीट, पुलिस जांच में जुटी
बलिया (उत्तर प्रदेश): जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र स्थित घसौटी गांव में शनिवार देर रात बदमाशों ने हथियारों के बल...
Amethi News: शादी से पहले युवती लापता, लव जिहाद की आशंका; चार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
Lucknow News: तीन घंटे देर से पहुंचे डीएम, समाधान दिवस में फरियादियों ने जताई नाराजगी
Moradabad News: श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में कोर्ट में पेश हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार आरोपी, गवाह ने दिए बयान
बलिया में गंगा सप्तमी पर गंगा पूजन व दीपदान, वैदिक परंपरा का अनुपम दृश्य

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.