- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: गुड़ व्यापारी के मुनीम से 4.35 लाख की लूट का खुलासा, छह बदमाश गिरफ्तार, दो मजद...
Lakhimpur Kheri News: गुड़ व्यापारी के मुनीम से 4.35 लाख की लूट का खुलासा, छह बदमाश गिरफ्तार, दो मजदूर निकले मुखबिर

लखीमपुर खीरी। थाना नीमगांव क्षेत्र में गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई 4.35 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि लूट की साजिश में व्यापारी के ही दो मजदूर शामिल थे, जिन्होंने बदमाशों को मुखबिरी कर वारदात को अंजाम दिलाया।
जांच में लापरवाही पाए जाने पर नीमगांव थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा को हटा दिया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों को खुलासे में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
गिरफ्तार आरोपियों में अटल वाजपेयी, सूरज, रोहित कश्यप (निवासी चमारनटोला, थाना महोली), विशाल अवस्थी, सत्यम (निवासी अमेठिया थावा, टड़ियावां, जिला हरदोई) और राकेश कश्यप (निवासी सुनारनटोला, थाना महोली) शामिल हैं। वहीं टड़ियावां निवासी चमन पाठक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व्यापारी के मुनीम के साथ पिकअप में सवार रोहित और राकेश ने ही लूट की साजिश रची थी और बाहर के बदमाशों को सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.52 लाख रुपये नकद, तमंचा और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी संकल्प शर्मा ने लूटकांड का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।