- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर देहात
- कानपुर देहात: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी गंभीर हालत में भर्ती
कानपुर देहात: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी गंभीर हालत में भर्ती
दवा लेने मेडिकल कॉलेज जा रहे थे दंपती, नशे में धुत था ट्रैक्टर चालक

कानपुर देहात। रूरा क्षेत्र में बनीपारा-कहिंजरी मार्ग पर एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दंपती हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसे में समिया खान ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी आसिया बेगम को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से तुरंत मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन राहुल खान, कल्लू खान और अन्य ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा करने की कोशिश की। मृतक के बेटे सनी खान, महफूज खान और शहफू खान का रो-रोकर बुरा हाल था।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नशे में था ट्रैक्टर चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक गुलशन पांडेय उर्फ पप्पू निवासी बंशी निवादा, बनीपारा नशे में था और ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी और खुद भी पास की खाई में जा घुसा।