Amethi News: शादी से पहले युवती लापता, लव जिहाद की आशंका; चार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

अमेठी। रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी से ठीक 12 दिन पहले एक 22 वर्षीय युवती के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। युवती की शादी आगामी 6 मई को तय थी, लेकिन 24 अप्रैल की सुबह बाजार जाते समय वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर और प्रारंभिक जांच में लव जिहाद की आशंका जताई जा रही है।

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि शहजाद नामक युवक अपने भाइयों अरमान, सलमान और इमरान के साथ मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। परिजनों का दावा है कि आरोपित युवक पहले से युवती के संपर्क में था और उसने गुपचुप तरीके से उसका पासपोर्ट भी बनवा लिया था, जो 9 जनवरी को डाक विभाग से रिसीव कराया गया था। उन्होंने युवती के जबरन धर्म परिवर्तन और अनैतिक कार्य में धकेलने की आशंका भी जताई है।

यह भी पढ़े - Noida News: महिला से अभद्रता पर हेड कांस्टेबल बर्खास्त, होमगार्ड पर भी कार्रवाई की सिफारिश

रामगंज थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

सीओ अमेठी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और युवती की सकुशल बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी।

इधर, शनिवार को अमेठी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में भाजपा भादर मंडल महामंत्री मनीष सिंह ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए डीएम और एसपी से मुलाकात की। उन्होंने युवती की जल्द बरामदगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, आरोपियों पर तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे का भी आरोप लगाया।

घटना से इलाके में आक्रोश है और स्थानीय लोग भी न्याय की मांग को लेकर प्रशासन से कठोर कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। प्रशासन ने पूरे मामले में संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.