- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: घरेलू कलह से परेशान युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम
Kanpur News: घरेलू कलह से परेशान युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम
.jpg)
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के हकीम नगर गांव में शनिवार दोपहर एक युवक ने घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने घर के आंगन में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आलोक शराब का आदी था और नशे में अक्सर पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। दो दिन पहले पत्नी ने पुलिस से भी शिकायत की थी।
शनिवार दोपहर जब पत्नी दुकान पर थी और बड़ा बेटा कोचिंग गया हुआ था, उसी समय आलोक ने घर के आंगन में जाल के सहारे फांसी लगा ली। उस वक्त छोटा बेटा कमरे में सो रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि मृतक नशे का लती था और परिजनों से भी उसकी अक्सर कहासुनी होती रहती थी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।