बलिया की बेसिक शिक्षा को दीपावली पर मिली दोहरी खुशी, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने दी बधाई

बलिया। जिले की बेसिक शिक्षा व्यवस्था के लिए दीपावली इस बार दोहरी खुशियां लेकर आई है। स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति और विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 (Viksit Bharat Buildathon 2025) में बलिया जनपद ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जिले के सभी बीईओ, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइया और कार्यालय कर्मियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे शिक्षा परिवार के सामूहिक प्रयास और समर्पण का परिणाम है।

बीएसए ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल माहौल तैयार करना है। इसके तहत विद्यालयों को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग दी जाती है। यह मूल्यांकन पीने के पानी की उपलब्धता, कार्यात्मक शौचालय, हाथ धोने की सुविधा और कचरा निपटान प्रणाली जैसे मानकों पर आधारित है। बलिया ने इन सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल की जेल

वहीं, शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी बलिया की बेसिक शिक्षा ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और AICTE के सहयोग से आयोजित की गई। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। इस श्रेणी में भी बलिया जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।

बीएसए ने कहा कि यह सफलता बलिया के शिक्षकों की मेहनत, टीमवर्क और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.