- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते मिले तो होगी यह बड़ी कार्रवाई
लखनऊ: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते मिले तो होगी यह बड़ी कार्रवाई

लखनऊ: राजधानी में बिना लाइसेंस के अगर गाड़ी चलाते मिले तो अब सीधे गाड़ी जब्त की जायेगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार चल रहे चेकिंग अभियान में हर दिन शहर में 40 से 50 लोग बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जा रहे हैं। अभी तक इन्हें चालान और जुर्माना राशि लेकर छोड़ दिया जाता था लेकिन अब सीधे वाहन जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी।
इसके साथ ही हेलमेट न लगाने की समस्या भी बरकरार है। 492 लोगों को हेलमेट न लगाने चक्कर में चालान किया गया है। वहीं तीन सवारी में 19 चालान, चार पहिया में सीट बेल्ट में 33 चालान, बिना लाइसेन्स के वाहन चलाने मे 24 चालान, बिना प्रदूषण सर्टिफेकिट के वाहन चालाने में 33 चालान किए गये।
56 चार पहिया वाहनों को क्रेन से उठाया
अमृत विचार: नो पार्किंग जोन में खड़े शक्रवार को कुल 381 चार पहिया वाहनों के चालान किए गये जबकि 56 चार पहिया वाहनों को नगर निगम के सहयोग से क्रेन उठाया कर चालानी कार्रवाई की गई। डीसीपी के मुताबिक हजरतगंज क्षेत्र से 10, गोमतीनगर क्षेत्र से 36, आलमबाग क्षेत्र से 10 वाहनों को उठाया गया।