वंदे भारत ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने दी जान, शादीशुदा युवक से था युवती का प्रेम

लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र के आलमनगर स्टेशन के पास शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां प्रेमी युगल ने वंदे भारत ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के साथ परिजनों को जानकारी दी। जांच में पता चला कि दोनों तीन दिनों से लापता थे।

मृतकों की पहचान निशातगंज, न्यू हैदराबाद निवासी सूर्यकांत (40) और अर्जुनगंज निवासी दीपाली (25) के रूप में हुई है। सूर्यकांत पहले से विवाहित था, जबकि दीपाली अविवाहित थी। दोनों कैंट थाना क्षेत्र के सदर स्थित एक निजी कार्यालय में साथ काम करते थे और उनके बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध था।

यह भी पढ़े - विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बलिया डीएम सख्त, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर एफआईआर के निर्देश

बताया गया कि सूर्यकांत कैंट स्थित आर्मी कैंटीन में कार्यरत था, जबकि दीपाली आर्मी कैंटीन के सामने एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। दोनों के संबंधों की जानकारी परिजनों को थी। सूर्यकांत की पत्नी सविता से इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हुआ। परिजनों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन सूर्यकांत किसी की बात मानने को तैयार नहीं था।

घटनाक्रम के अनुसार, 7 जनवरी को सूर्यकांत ने पत्नी और आठ वर्षीय बेटे कृष्णकांत को ससुराल छोड़ने के बाद घर आकर बैग लिया और निकल गया। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजन बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर तलाश करते रहे। शनिवार सुबह उसने परिवार से फोन पर बात कर कहा कि “दुनिया बहुत बड़ी है, हम कहीं भी रह लेंगे।” समझाने के प्रयास के बावजूद उसने घर लौटने से इनकार कर दिया।

शनिवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पुरुष और युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है। मौके पर पहुंचने पर रेलवे लाइन के किनारे दोनों के क्षत-विक्षत शव मिले। पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई और दीपाली के परिजनों को भी सूचना दी गई।

उधर, दीपाली 8 जनवरी की शाम साइबर कैफे जाने की बात कहकर घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। देर रात उसके पिता अमरेंद्र ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों को उसके प्रेम संबंधों की जानकारी थी, लेकिन वे इस पर टिप्पणी से बच रहे हैं।

एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया गया है। यदि किसी पक्ष से तहरीर मिलती है, तो केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.