- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- कौशांबी में नौकर ने मालकिन से दुष्कर्म की कोशिश की, महिला ने काट दिया प्राइवेट पार्ट और पहुंच गई कोत...
कौशांबी में नौकर ने मालकिन से दुष्कर्म की कोशिश की, महिला ने काट दिया प्राइवेट पार्ट और पहुंच गई कोतवाली, FIR

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में महिला के साथ दुराचार की कोशिश करने वाले नौकर (युवक) को महिला ने अच्छे से सबक सिखा दिया. महिला का पति विदेश में रहता है. वह घर पर अकेली थी. उसको अकेली पाकर नौकर ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. महिला ने सब्जी काटने वाले चाकू से युवक के प्राइवेट पार्ट को काट दिया और उसे पॉलीथिन में रखकर थाने पहुंच गई. पुलिस को महिला ने बताया कि आत्मरक्षा में उसने यह कदम उठाया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने घायल नौकर को अस्पताल में भर्ती करवाया है. महिला को हिरासत में ले लिया है. नौकर ने महिला पर हमला का आरोप लगाया है. युवक पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने महिला के घर से खून से सना गद्दा और चादर बरामद किया है.मौके से वह चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे हमला किया गया था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
नौकर ने पुलिस को दी ये जानकारी
नौकर निजामुद्दीन का इस मामले में कुछ और ही कहना हैं.उसने बताया कि महिला के यहां वह बचपन से ही काम करता है. महिला ने उसको अपने घर बुलाया और उसके मुंह पर रुमाल रख कर बेहोश कर दिया और उसके बाद उसका अंक काट दिया.होश आने पर उसको इसकी जानकारी हुई. इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा और फिर चाचा ने उसको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके.