- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: दो नाबालिग किशोरियों के अपहरण के मामलों में नामजद प्राथमिकी दर्ज
बलिया: दो नाबालिग किशोरियों के अपहरण के मामलों में नामजद प्राथमिकी दर्ज
बलिया। जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिग किशोरियों के कथित अपहरण के मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। यह जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी।
दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव की है। यहां 16 वर्षीय किशोरी को उसके पड़ोसी शंकर (21) ने अपने पिता और पत्नी के सहयोग से 11 दिसंबर को कथित रूप से अगवा कर लिया। पुलिस के अनुसार, काफी प्रयासों के बावजूद किशोरी के वापस न लौटने पर शनिवार को पिता की तहरीर पर शंकर, उसके पिता राजन और पत्नी प्रेमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसपी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और किशोरियों की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा
