Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ

लखनऊ/हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरदोई जिले के बिलग्राम में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। उनके साथ आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना में शामिल

गंगा एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजना माना जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा विकसित किया जा रहा है। करीब 600 किलोमीटर लंबा यह मार्ग प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों को सीधी और तेज रफ्तार कनेक्टिविटी से जोड़ेगा।

यह भी पढ़े - Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री ने किया था भूमि पूजन

इस परियोजना का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में किया था। इसके बाद से लगातार निर्माण कार्य जारी है और इसे जल्द पूरा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री खुद रख रहे निगरानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस परियोजना की प्रगति पर नजर रख रहे हैं ताकि निर्माण कार्य गुणवत्ता और तय समय सीमा के भीतर पूरा हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

हरदोई में चल रहा निरीक्षण दौरा

हरदोई के बिलग्राम में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता की समीक्षा की और मौके पर मौजूद इंजीनियरों एवं अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। परियोजना के तेजी से क्रियान्वयन को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता
हल्दी (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गायघाट डाकबंगला के पास 28 जून को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले...
PNB ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बलिया के पुलिसकर्मी की पत्नी को दिया एक करोड़ रुपये का बीमा लाभ, जानिए कैसे मिला यह लाभ
विद्यालय मर्जर के खिलाफ बलिया में जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कहा - खत्म हो जाएंगे 1.35 लाख सहायक अध्यापक के पद
यूपी को मिला नया मुख्य सचिव, एसपी गोयल की नियुक्ति
Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.