- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP News: महाकुंभ पर ममता बनर्जी के बयान पर डिंपल यादव का पलटवार, योगी सरकार से की बड़ी मांग
UP News: महाकुंभ पर ममता बनर्जी के बयान पर डिंपल यादव का पलटवार, योगी सरकार से की बड़ी मांग

UP News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को 'मृत्युकुंभ' कहे जाने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भी महाकुंभ में हुई घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा और सरकार से पारदर्शिता की मांग की।
डिंपल यादव ने उठाए सवाल
मृतकों का सही आंकड़ा और मुआवजे की मांग
डिंपल यादव ने आगे कहा कि महाकुंभ के दौरान और लौटते वक्त कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। रेलवे स्टेशन और कुंभ क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं को लेकर उन्होंने सरकार से मृतकों का सही आंकड़ा जारी करने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
ममता बनर्जी का योगी सरकार पर हमला
इससे पहले ममता बनर्जी ने भी महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में VIPs को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने इसे "मृत्युकुंभ" करार देते हुए कहा, "सरकार को इतनी बड़ी भीड़ को संभालने की पहले से योजना बनानी चाहिए थी। भगदड़ की घटनाओं के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही शव बंगाल भेज दिए गए और मौतों का कारण दिल का दौरा बताकर मुआवजा देने से इनकार किया जा रहा है।"
डिंपल यादव और ममता बनर्जी, दोनों ही नेताओं ने महाकुंभ में हुई घटनाओं पर योगी सरकार को घेरते हुए पारदर्शिता और न्याय की मांग की है।