यूपी में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल: 23 एडिशनल एसपी के तबादले, नई तैनाती सूची जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रविवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया। राज्य सरकार ने 23 एडिशनल एसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) के तबादलों की आधिकारिक सूची जारी की है। कई जनपदों में अधिकारियों की नई तैनाती की गई है, जबकि कुछ तबादलों को रद्द भी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, बीएस वी कुमार को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में उपसेनानायक की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सच्चिनानंद को एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े - लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

डॉ. संजय कुमार को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में उपसेनानायक बनाया गया है और सुबोध गौतम को हरदोई (पूर्वी) में एएसपी पद पर भेजा गया है।

नृपेंद्र को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, तथा निवेश कटियार को यूपी 112 मुख्यालय में एएसपी बनाया गया है।

दिनेश कुमार पुरी को गोरखपुर (दक्षिणी) में नई तैनाती दी गई है। वहीं संतोष कुमार द्वितीय का गोरखपुर तबादला रद्द कर दिया गया है और अब उन्हें डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में रखा गया है।

इसके अलावा सीताराम को डीजीपी मुख्यालय के विधि प्रकोष्ठ में, सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर में, सुमित शुक्ला को शामली में,  ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को गोरखपुर (उत्तरी) में, अशोक कुमार सिंह को बहराइच (नगर) में, राजकुमार सिंह को ईओडब्ल्यू लखनऊ में, संतोष कुमार सिंह को गोरखपुर (सुरक्षा) में एएसपी के पद पर तैनात किया गया है।

transfer.webpimage-1_69104fe7203ea.webptransfer2.webp

वहीं जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सीआईडी लखनऊ, रामानंद कुशवाहा को हाथरस, जितेंद्र कुमार प्रथम को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, और चिरंजीव मुखर्जी को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के रूप में भेजा गया है।

इसके साथ ही, श्वेताभ पांडेय को एटा (नगर), आलोक कुमार जायसवाल को फतेहगढ़, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सहारनपुर (यातायात), और डॉ. राकेश कुमार मिश्र को गाजीपुर (नगर) में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.