लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन (संबद्ध–ऐक्टू) के प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान का असर राज्यभर में देखने को मिला। लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, बरेली, बदायूं, हाथरस, मुरादाबाद, बस्ती, सोनभद्र सहित कई जिलों में आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर रहीं और सड़कों पर उतरकर बैनर-पोस्टर के साथ विरोध दर्ज कराया।

यूनियन की राज्य प्रचार सचिव सीमा देवी ने आरोप लगाया कि सरकार वर्षों से आशा कर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि चार माह की प्रोत्साहन राशि और अन्य पारिश्रमिक का भुगतान लंबित है। साथ ही 1.5 लाख करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि गायब होने का भी आरोप लगाया। आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी के तहत 225.2 करोड़ रुपये अब तक जारी नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़े - Bareilly News: पत्नी के प्रेम प्रसंग से टूटे अधिवक्ता कमल सागर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चार लोगों को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को न न्यूनतम वेतन मिल रहा है, न ईपीएफ, न ईएसआई, न ग्रेच्युटी और न ही जीवन बीमा का लाभ। सीमा देवी ने साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द त्रिपक्षीय वार्ता नहीं बुलाती, तो आशा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।

भाकपा (माले) का विरोध मार्च, कानून-व्यवस्था पर निशाना

इसी बीच भाकपा (माले) ने परिवर्तन चौक से डीएम कार्यालय तक विरोध मार्च निकालकर कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला। जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में निकले इस मार्च में बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता भी शामिल रहीं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है।

रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि "मुख्यमंत्री बिहार में कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हैं, जबकि यूपी में हालात बदतर हैं।" उन्होंने कहा कि लूट, हत्या, रेप जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पार्टी ने घटनाओं का विवरण जिलाधिकारी को सौंपते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

खबरें और भी हैं

Latest News

बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल
Bijnor News: बिजनौर जनपद के नूरपुर नगर में कई होटलों और रेस्टोरेंट्स में कथित रूप से देह व्यापार का अवैध...
लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
उन्नाव : प्राथमिक विद्यालय में हंगामा, रसोइयों और सहायक अध्यापिका में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
बलिया : 12 साल से लंबित वरासत पर डीएम सख्त, लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि
गोरखपुर : नाबालिग छात्रा ने स्कूल बस चालक से की शादी, पकड़े जाने के डर से दोनों ने खाया जहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.