- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन (संबद्ध–ऐक्टू) के प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान का असर राज्यभर में देखने को मिला। लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, बरेली, बदायूं, हाथरस, मुरादाबाद, बस्ती, सोनभद्र सहित कई जिलों में आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर रहीं और सड़कों पर उतरकर बैनर-पोस्टर के साथ विरोध दर्ज कराया।
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को न न्यूनतम वेतन मिल रहा है, न ईपीएफ, न ईएसआई, न ग्रेच्युटी और न ही जीवन बीमा का लाभ। सीमा देवी ने साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द त्रिपक्षीय वार्ता नहीं बुलाती, तो आशा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।
भाकपा (माले) का विरोध मार्च, कानून-व्यवस्था पर निशाना
इसी बीच भाकपा (माले) ने परिवर्तन चौक से डीएम कार्यालय तक विरोध मार्च निकालकर कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला। जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में निकले इस मार्च में बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता भी शामिल रहीं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है।
रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि "मुख्यमंत्री बिहार में कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हैं, जबकि यूपी में हालात बदतर हैं।" उन्होंने कहा कि लूट, हत्या, रेप जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पार्टी ने घटनाओं का विवरण जिलाधिकारी को सौंपते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
