बांदा एनकाउंटर: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में रविवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि 2 सितंबर को गौरी कला गांव निवासी शिवशंकर पाल के 20 वर्षीय बेटे का अपहरण मेले से कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक को सकुशल बरामद कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया था। हालांकि, इस वारदात का मुख्य आरोपी भानु उर्फ भानु प्रताप, निवासी वाहुण्डरी गांव, तब से फरार था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़े - गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक

रविवार तड़के सूचना मिलने पर पुलिस टीम जसपुरा कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर झंझरी पुरवा मार्ग पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया।

पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खाली कारतूसों के साथ 530 रुपये नकद बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि भानु के खिलाफ बांदा और हमीरपुर जिलों में अपहरण, लूट सहित करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.