लखनऊ: सिपाही की पिटाई से नाराज पुरोहितों ने प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ: राजधानी स्थित संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय पर शनिवार के दिन पहुंचे पुरोहितों ने शंख बजा कर न्याय की गुहार लगाई है। प्रदर्शनकारी पुरोहितों ने  आरोपित सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, निगोहां थाने में तैनात एक सिपाही ने अपनी शादी में रस्में करा रहे पुरोहित को पीट कर लहू लुहान कर दिया था। सिपाही पुरोहित पर शादी की रस्मों में देरी करने से नाराज था। शनिवार को ज्वाइंट सीपी कार्यालय में पुरोहितों ने शंख बजाकर मंत्रोचारण किया है। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पुलिस ने मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े - जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी जनता की समस्याएं, कहा.. बीमारों के इलाज में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी

करीब दो दिन पहले निगोहा में सिपाही सोनू ने पुरोहित विवेक शुक्ला को बुलाया था। शादी के मंत्र जल्दी पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि इसके बाद सिपाही ने पुरोहित को पीट दिया। विश्व पुरोहित परिषद के बैनर तले पुरोहित ज्ञापन देने के लिए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। डालीगंज कार्यालय के गेट से ही पुरोहित शंख बजाते हुए ज्वाइंट कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल के कार्यालय में पहुंच गए। इस दौरान पुलिसकर्मी शंख बजाने से रोकने की मांग करते रहे। 

विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर विपिन पांडेय ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर ने मामले में सिपाही के निलंबित होने की जानकारी दी। इसके साथ ही मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ अन्य कार्रवाई होने का आश्वासन दिया। वहीं, पुरोहित कमिश्नर कार्यालय में मंत्रोचारण करते रहे। ज्वाइंट सीपी को ज्ञापन देने पहुंचे कुलदीप पांडेय ने बताया कि आचार्य को सम्मान देने के बजाय पीटा गया है। आप किस प्रकार के हैं। किस प्रकार की वैवाहिक स्थिति है। इससे फर्क नहीं पड़ता। आपने बुलाया है तो सम्मान करिए। पुरोहित समाज शांत नहीं बैठेगा। जिस ढंग से संभव होगा। उसी तरह से आरोपी को दंड दिलाएंगे।

आचार्य पवन तिवारी ने कहा कि पुरोहित को बेवजह पीटा गया है। इसी कारण यहां पर आए हुए हैं। पीड़ित पुरोहित विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की रात में शादी कराने गया था। इस दौरान जल्दी से जल्दी शादी कराने को कहा गया। पुरोहित ने समय लगने की बात बताई। जिससे नाराज सिपाही ने बहस करने की बात कहते हुए पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बचाने गए पुरोहित के भाई को भी पीट दिया था। वहीं शनिवार को विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष विपिन पांडेय , एडवोकेट कुलदीप पांडेय, पवन तिवारी अखंड, द्वारिका नाथ जी महाराज, ओम प्रकाश ओझा, प्रदीप पांडे, सर्वेश शुक्ला, संदीप तिवारी, संदीप दीक्षित सहित सहित सैकड़ो पुरोहित इकट्ठा हुए थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

रायबरेली: पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, बंद कमरे में मिला दंपत्ति का शव, मामूली विवाद बना जानलेवा रायबरेली: पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, बंद कमरे में मिला दंपत्ति का शव, मामूली विवाद बना जानलेवा
रायबरेली। खीरो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी...
श्रीनगर ब्लास्ट: नौगाम थाने में भीषण विस्फोट, 9 की मौत और 26 घायल
श्रीनगर पुलिस स्टेशन में भयानक विस्फोट: धुएं से घिरा परिसर, चारों ओर बिखरे शव और क्षत-विक्षत अवशेष
लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले में बच्ची की मौत पर उबाल, दुधवा मुख्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव
नोएडा: शादी का दबाव बढ़ा तो प्रेमी ने की प्रेमिका की नृशंस हत्या, सिर-हथेलियां काट नाले में फेंका — ऐसे खुला सनसनीखेज राज
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.