लखनऊ: सिपाही की पिटाई से नाराज पुरोहितों ने प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ: राजधानी स्थित संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय पर शनिवार के दिन पहुंचे पुरोहितों ने शंख बजा कर न्याय की गुहार लगाई है। प्रदर्शनकारी पुरोहितों ने  आरोपित सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, निगोहां थाने में तैनात एक सिपाही ने अपनी शादी में रस्में करा रहे पुरोहित को पीट कर लहू लुहान कर दिया था। सिपाही पुरोहित पर शादी की रस्मों में देरी करने से नाराज था। शनिवार को ज्वाइंट सीपी कार्यालय में पुरोहितों ने शंख बजाकर मंत्रोचारण किया है। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पुलिस ने मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े - सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक की टक्कर, नाबालिग सहित दो की दर्दनाक मौत

करीब दो दिन पहले निगोहा में सिपाही सोनू ने पुरोहित विवेक शुक्ला को बुलाया था। शादी के मंत्र जल्दी पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि इसके बाद सिपाही ने पुरोहित को पीट दिया। विश्व पुरोहित परिषद के बैनर तले पुरोहित ज्ञापन देने के लिए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। डालीगंज कार्यालय के गेट से ही पुरोहित शंख बजाते हुए ज्वाइंट कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल के कार्यालय में पहुंच गए। इस दौरान पुलिसकर्मी शंख बजाने से रोकने की मांग करते रहे। 

विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर विपिन पांडेय ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर ने मामले में सिपाही के निलंबित होने की जानकारी दी। इसके साथ ही मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ अन्य कार्रवाई होने का आश्वासन दिया। वहीं, पुरोहित कमिश्नर कार्यालय में मंत्रोचारण करते रहे। ज्वाइंट सीपी को ज्ञापन देने पहुंचे कुलदीप पांडेय ने बताया कि आचार्य को सम्मान देने के बजाय पीटा गया है। आप किस प्रकार के हैं। किस प्रकार की वैवाहिक स्थिति है। इससे फर्क नहीं पड़ता। आपने बुलाया है तो सम्मान करिए। पुरोहित समाज शांत नहीं बैठेगा। जिस ढंग से संभव होगा। उसी तरह से आरोपी को दंड दिलाएंगे।

आचार्य पवन तिवारी ने कहा कि पुरोहित को बेवजह पीटा गया है। इसी कारण यहां पर आए हुए हैं। पीड़ित पुरोहित विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की रात में शादी कराने गया था। इस दौरान जल्दी से जल्दी शादी कराने को कहा गया। पुरोहित ने समय लगने की बात बताई। जिससे नाराज सिपाही ने बहस करने की बात कहते हुए पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बचाने गए पुरोहित के भाई को भी पीट दिया था। वहीं शनिवार को विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष विपिन पांडेय , एडवोकेट कुलदीप पांडेय, पवन तिवारी अखंड, द्वारिका नाथ जी महाराज, ओम प्रकाश ओझा, प्रदीप पांडे, सर्वेश शुक्ला, संदीप तिवारी, संदीप दीक्षित सहित सहित सैकड़ो पुरोहित इकट्ठा हुए थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

FIFA World Cup : ग्रुप ‘I’ बना सबसे मुश्किल ग्रुप, दिग्गज टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर FIFA World Cup : ग्रुप ‘I’ बना सबसे मुश्किल ग्रुप, दिग्गज टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर
वॉशिंगटनः 2026 फीफा वर्ल्ड कप का ड्रॉ शुक्रवार को जॉन एफ. केनेडी सेंटर में हुआ, जिससे फुटबॉल के सबसे बड़े...
हरिद्वार : जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मॉर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों का हंगामा
हरिद्वार : चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट में बड़ा घोटाला उजागर, फर्जीवाड़े के आरोप में 8 लोगों पर केस दर्ज
Smriti Mandhana: शादी टलते ही सामने आया पहला पोस्ट, इंगेजमेंट रिंग नदारद देखकर फैंस में बढ़ी टेंशन
Indigo Flight Cancellation: आसमान छूते किरायों पर सरकार सख्त, इंडिगो को तुरंत यात्रियों का रिफंड देने का आदेश
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.