लखनऊ: सिपाही की पिटाई से नाराज पुरोहितों ने प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ: राजधानी स्थित संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय पर शनिवार के दिन पहुंचे पुरोहितों ने शंख बजा कर न्याय की गुहार लगाई है। प्रदर्शनकारी पुरोहितों ने  आरोपित सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, निगोहां थाने में तैनात एक सिपाही ने अपनी शादी में रस्में करा रहे पुरोहित को पीट कर लहू लुहान कर दिया था। सिपाही पुरोहित पर शादी की रस्मों में देरी करने से नाराज था। शनिवार को ज्वाइंट सीपी कार्यालय में पुरोहितों ने शंख बजाकर मंत्रोचारण किया है। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पुलिस ने मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े - Baghpat News: छुट्टी पर आए सिपाही की गोली मारकर हत्या, आरोपी शिक्षक फरार, व्हाट्सएप चैट बना विवाद की वजह

करीब दो दिन पहले निगोहा में सिपाही सोनू ने पुरोहित विवेक शुक्ला को बुलाया था। शादी के मंत्र जल्दी पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि इसके बाद सिपाही ने पुरोहित को पीट दिया। विश्व पुरोहित परिषद के बैनर तले पुरोहित ज्ञापन देने के लिए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। डालीगंज कार्यालय के गेट से ही पुरोहित शंख बजाते हुए ज्वाइंट कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल के कार्यालय में पहुंच गए। इस दौरान पुलिसकर्मी शंख बजाने से रोकने की मांग करते रहे। 

विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर विपिन पांडेय ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर ने मामले में सिपाही के निलंबित होने की जानकारी दी। इसके साथ ही मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ अन्य कार्रवाई होने का आश्वासन दिया। वहीं, पुरोहित कमिश्नर कार्यालय में मंत्रोचारण करते रहे। ज्वाइंट सीपी को ज्ञापन देने पहुंचे कुलदीप पांडेय ने बताया कि आचार्य को सम्मान देने के बजाय पीटा गया है। आप किस प्रकार के हैं। किस प्रकार की वैवाहिक स्थिति है। इससे फर्क नहीं पड़ता। आपने बुलाया है तो सम्मान करिए। पुरोहित समाज शांत नहीं बैठेगा। जिस ढंग से संभव होगा। उसी तरह से आरोपी को दंड दिलाएंगे।

आचार्य पवन तिवारी ने कहा कि पुरोहित को बेवजह पीटा गया है। इसी कारण यहां पर आए हुए हैं। पीड़ित पुरोहित विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की रात में शादी कराने गया था। इस दौरान जल्दी से जल्दी शादी कराने को कहा गया। पुरोहित ने समय लगने की बात बताई। जिससे नाराज सिपाही ने बहस करने की बात कहते हुए पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बचाने गए पुरोहित के भाई को भी पीट दिया था। वहीं शनिवार को विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष विपिन पांडेय , एडवोकेट कुलदीप पांडेय, पवन तिवारी अखंड, द्वारिका नाथ जी महाराज, ओम प्रकाश ओझा, प्रदीप पांडे, सर्वेश शुक्ला, संदीप तिवारी, संदीप दीक्षित सहित सहित सैकड़ो पुरोहित इकट्ठा हुए थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.