लखनऊ: जमीनी विवाद में 150 पक्ष आमने-सामने, कई का कोर्ट में दायर है वाद, कुछ मामलों में पुलिस कर रही विवेचना

लखनऊ। राजधानी में जमीन कब्जाने के करीब 150 बड़े मामले हैं। इनमें दोनों पक्ष अक्सर आमने-सामने आ जाते हैं। इनमें खूनी संघर्ष भी हो चुके हैं। कुछ मामले कोर्ट में चल रहे हैं। पुलिस को लगातार विवाद की आशंका रहती है। ऐसे मामलों के जल्द निस्तारण के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने पहल की है। एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया है। अब इसी प्रकोष्ठ में इन मामलों की सुनवाई होगी। वहीं, राजधानी की कोर्ट में करीब पांच हजार मामले लंबित हैं।

जेसीपी कार्यालय के 36 नंबर कमरे में प्रकोष्ठ का कार्यालय बनाया गया है। प्रकोष्ठ में आने वाले मामलों के निस्तारण के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। प्रकोष्ठ गठन के बाद से जमीन कब्जाने के करीब 20 नए मामले आए हैं। कमेटी ने पिछले कुछ समय में राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज हुए करीब 150 मामलों की फाइल मंगा ली हैं।

यह भी पढ़े - Chandauli News: धान के खेत में डूबने से सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत, घर लौटते वक्त फिसला पैर

ये ऐसे मामले हैं जिनमें दोनों पक्षों के बीच कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है या आशंका बनी है। प्रकोष्ठ से जुड़े पुलिस कर्मियों की मानें तो जमीन विवाद से जुड़े बड़े मामलों को जल्द निस्तारित करने के लिए जांच कर रहे हैं। बता दें कि राजधानी में अक्टूबर 2023 तक राजस्व कोर्ट में दर्ज कराए गए करीब पांच हजार मुकदमें जमीन विवाद से जुड़े हैं। इनमें पैमाइश और अंश निर्धारण के मुकदमे प्रमुख हैं।

जमीन विवाद में हुई थी मौत

ठाकुरगंज में नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर 25 सितंबर 2022 को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष के एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई थी।

छह लोग हुए थे घायल

महिगवां इलाके के गुलालपुर में तीन दिन पहले 30 जनवरी की रात जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में करीब छह लोग घायल हो गए थे। सभी को भर्ती कराया गया है। पुलिस को दोनों पक्षों ने तहरीर सौंपी थी। दोनों पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।

ऐसे चलता है जमीन का मुकदमा

जमीन का विवाद होने पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा- 24 और 24-राजस्व अधिनियम, 1901 की धारा-41 के तहत उप जिलाधिकारी की अदालत में निस्तारण के लिए आवेदन करने का प्राविधान है। ऐसे मुकदमों का निस्तारण और जमीन की पैमाइश सामान्य तौर पर तीन महीने में हो जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं

Latest News

फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद... सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा, स्टार प्रचारक नहीं ‘विभाजक’ बनकर गए बिहार फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद... सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा, स्टार प्रचारक नहीं ‘विभाजक’ बनकर गए बिहार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर...
BrahMos Launch: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश — “अब उसकी हर इंच जमीन ब्रह्मोस की रेंज में है”
लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की मौत, दो घायल
बिल्कुल नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस: पॉवर, स्टाइल और लिगेसी का नया रूप, प्री-बुकिंग के ज़रिए सिर्फ 20 मिनट में बिक गई
बिजनौर में बैंक धोखाधड़ी का खुलासा: खुद को न्यायिक अधिकारी बताने वाली महिला सहित तीन गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.