साहित्यकारों के सान्निध्य में सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस

बलिया। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को सनबीम स्कूल, अगरसंडा के प्रांगण में साहित्यिक संगोष्ठी एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ. (प्रो.) महेश दिवाकर (डी.लिट.) रहे। वहीं, डॉ. गणेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ (अध्यक्ष, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, उत्तर प्रदेश) ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के आगमन के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सचिव श्रीवत्स सिंह, निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह एवं प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति-चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े - काशी में वॉलीबॉल का ‘महाकुंभ’ आज: PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, CM योगी रहेंगे मौजूद

निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने स्वागत संबोधन में कहा कि डॉ. महेश दिवाकर जैसे विद्वान साहित्यकार का सान्निध्य विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि आज हिंदी वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान बना रही है और ऐसे संवाद विद्यार्थियों के भीतर अपनी मातृभाषा व साहित्य के प्रति नई चेतना जागृत करेंगे।

मुख्य वक्ता डॉ. महेश दिवाकर ने “हिंदी साहित्य का वैराट्य” विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की आधारशिला है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर हिंदी के बढ़ते प्रभाव, साहित्य की सामाजिक भूमिका और विविध विधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को सृजनात्मक लेखन के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. गणेश पाठक और राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने साहित्यकारों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

अंत में प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से अपनी मातृभाषा के प्रति सदैव कृतज्ञ और जागरूक रहने का आह्वान किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.