Ballia News: शादी से पहले युवती प्रेमी संग हुई गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी

बलिया। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़ा अंतरजातीय विवाह का मामला इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। तय शादी से ठीक पहले युवती अपने प्रेमी के साथ घर से निकलकर न्यायालय पहुंच गई, जबकि परिजन उसे तलाशते हुए थाने के चक्कर काटते रहे।

जानकारी के अनुसार, युवती का उसी गांव के एक युवक से करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों अलग-अलग जाति से होने के कारण परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। सामाजिक दबाव में आकर परिजनों ने युवती की शादी किसी अन्य युवक से तय कर दी थी। 10 फरवरी को विवाह होना था और इसकी तैयारियां भी जोरों पर थीं।

यह भी पढ़े - Ballia News : रॉन्ग नंबर बना युवती की जिंदगी में तूफान, युवक ने मिलने बुलाकर जबरन भरी मांग

इसी बीच युवती शौच के बहाने घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसी दिन सिकंदरपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और युवती को वापस लाने की गुहार लगाई।

इस मामले में थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.