बलिया में जरूरतमंदों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, 500 लोगों को बांटे गए कंबल

बलिया। भीषण ठंड को देखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कंबल वितरण, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे। इस अवसर पर 400 महिलाओं और 100 पुरुषों सहित कुल 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि जिले में अब तक लगभग 12 हजार गरीब परिवारों और किसानों को कंबल वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही, जिला दिव्यांगजन अधिकारी के माध्यम से दिव्यांगजनों को 54 ट्राईसाइकिल, 11 स्मार्ट केन और 2 एमआर किट प्रदान की गईं। इस दौरान वर्ष 2026 के जिला कैलेंडर का प्रभारी मंत्री द्वारा अनावरण भी किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia School Closed: बलिया बीएसए का आदेश, शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूल तीन दिन बंद

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ठंड को देखते हुए गरीब परिवारों और किसानों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अलाव और रैन बसेरों की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरतमंदों को कंबल की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए जिले में तीन-स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत कंबल वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर तिमराज सिंह सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.