मुरादाबाद: दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान आंखों का रखें खास ध्यान, घरेलू नुस्खे अपनाना हो सकता है खतरनाक

मुरादाबाद। दीपावली पर चमकते दीप और जगमग रोशनी के बीच आतिशबाजी का भी अलग ही उत्साह होता है, लेकिन जरा सी लापरवाही आंखों के लिए गंभीर नुकसानदेह साबित हो सकती है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि पटाखों की चिंगारी या धुआं आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

जिला अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका सैन ने बताया कि दीपावली पर आतिशबाजी करते समय बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। उन्हें अपने हाथों से पटाखे चलाने न दें। फुलझड़ी, अनार या चकरी जैसी आतिशबाजी से निकली चिंगारी आंखों में जाने पर कॉर्निया को गंभीर क्षति पहुंचा सकती है, जिससे दृष्टि जाने का खतरा तक हो सकता है।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: दो बच्चों की मां 16 वर्षीय किशोर संग लापता, सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती

उन्होंने बताया कि आतिशबाजी करते समय सुरक्षा चश्मा पहनें, ताकि चिंगारी सीधा आंख में न पहुंचे। बच्चों को सिखाएं कि फुलझड़ी को ऊपर की बजाय आगे की ओर जलाएं, और अनार या चकरी चलाते समय कम से कम एक हाथ की दूरी बनाए रखें।

अगर गलती से आंख में चिंगारी चली जाए तो उसे कभी भी रगड़ें नहीं। तुरंत साफ पानी से आंख को धोएं और बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करें। इलाज में देरी करने पर आंख में घाव बन सकता है, जो बाद में सफेद निशान के रूप में रह जाता है।

घरेलू नुस्खे भूलकर भी न अपनाएं

डॉ. सैन ने चेतावनी दी कि आंख में चिंगारी जाने के बाद दूध या घी डालना बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे संक्रमण बढ़ सकता है और दृष्टि को स्थायी नुकसान हो सकता है।

“डी” शब्द वाली दवा से रहें सावधान

विशेषज्ञों ने बताया कि यदि आप केमिस्ट से आंख की दवा ले रहे हैं, तो ध्यान रखें कि दवा पर ‘D’ लिखा न हो। इसका मतलब होता है कि उसमें स्टेरॉयड मौजूद है। हालांकि यह दवा कुछ देर के लिए राहत दे सकती है, लेकिन इससे घाव और बढ़ सकता है तथा आंख को स्थायी नुकसान पहुंच सकता है।

दीपावली की खुशियां तभी सुरक्षित रहेंगी जब आप सावधानी से आतिशबाजी करेंगे। थोड़ी सी सतर्कता आपकी आंखों की रोशनी को लंबे समय तक बनाए रख सकती है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.