Lakhimpur Kheri News: औघड़ बाबा मेले में गहना चोरी, दो महिलाएं पकड़ी गईं

लखीमपुर खीरी: थाना पढुआ क्षेत्र में स्थित औघड़ बाबा मंदिर मेले में आई महिलाओं के गले से दो महिलाओं ने गहने चोरी कर लिए। जब चोरी का पता चला और शोर मचा, तो आरोपी महिलाएं भागने लगीं, लेकिन भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से एक मंगलसूत्र और सोने का पेंडेंट बरामद हुआ। गुस्साए लोगों ने उनकी पिटाई कर दी, फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गिराजुरी बैराज मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध औघड़ बाबा मंदिर पर हर सोमवार को मेला लगता है, जिसमें आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। सोमवार को पढुआ निवासी अंबे जोशी अपने पति विवेकानंद के साथ मेले में गई थीं। मेले के दौरान उन्होंने जब अपने गले पर हाथ रखा तो पाया कि उनका मंगलसूत्र गायब था। यह देखकर वह घबरा गईं और तुरंत अपने पति को इसकी जानकारी दी, जिससे मेले में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े - कुशीनगर : संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

इस बीच, धौरहरा के सरजूनगर मजरा देवीपुरवा निवासी डॉ. रामसरन की पत्नी मुन्नी देवी भी आईं और बताया कि उनका सोने का पेंडेंट चोरी हो गया है। जब चोरी की खबर फैली, तो मेले में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।

दो महिलाएं रंगे हाथ पकड़ी गईं

जैसे ही चोरी की खबर फैली, दो संदिग्ध महिलाएं मेले से भागने लगीं। शक होने पर मेले में मौजूद लोगों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी किया गया मंगलसूत्र और पेंडेंट बरामद हुआ।

पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम सुनीता और गीता निवासी गोरखपुर बताया। गुस्साई महिलाओं ने मौके पर ही उनकी पिटाई कर दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता अंबे जोशी की तहरीर पर दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
बलिया : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय मंगला प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन...
चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ समेत पांच शूटर गिरफ्तार, एसटीएफ ने तीन सहयोगियों को भी दबोचा
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया : सुनील द्विवेदी को सौंपी गई पूर्वी तहसील इकाई की कमान, जानिए पूरी टीम
सनबीम बलिया में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता 'चतुरंग 2025' का भव्य समापन, विजयी प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
बलिया : विद्यालय मर्जर के विरोध में शिक्षकों ने सांसद-विधायक को सौंपा ज्ञापन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.