- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया : सुनील द्विवेदी को सौंपी गई पूर्वी तहसील इकाई की कमान, जान...
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया : सुनील द्विवेदी को सौंपी गई पूर्वी तहसील इकाई की कमान, जानिए पूरी टीम

Ballia News : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पूर्वी तहसील इकाई का गठन रविवार को एसजी पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र तिवारी 'सिंधु' की निगरानी में सर्वसम्मति से इकाई का गठन किया गया, जिसमें सुनील कुमार द्विवेदी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ पत्रकार साथियों ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, मैं उनके हितों और विश्वास की रक्षा करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करूंगा। सभी के सुझावों और भावनाओं का सम्मान करते हुए पत्रकार कल्याण के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाऊंगा।
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र तिवारी 'सिंधु' ने कहा कि किसी भी संगठन की सफलता उसकी सक्रिय और संगठित इकाइयों पर निर्भर करती है। इकाइयां ही संगठन की बुनियाद होती हैं। बलिया की पूर्वी इकाई के गठन में सदस्यों की सहभागिता, ऊर्जा और समर्पण यह दर्शाते हैं कि संगठन पत्रकार हितों के लिए लगातार प्रभावी कार्य करेगा।
गठन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
केके पाठक, रणजीत सिंह, राजीव शंकर चतुर्वेदी, नागेंद्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, संतोष तिवारी, आतिश उपाध्याय, त्रयंबक पांडेय गांधी, संदीप गुप्ता, चिरंतन गुप्ता, आशीष दुबे, पवन गुप्ता समेत अन्य पत्रकारगण।
कार्यक्रम के दौरान संगठन को सशक्त व प्रभावी बनाने पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर कार्य करने का संकल्प लिया।