- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी

बलिया : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय मंगला प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा 11 जुलाई 2025 को जारी अधिसूचना के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इस पुनरीक्षण कार्य हेतु विस्तृत समय-सारिणी जारी की गई है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम की मुख्य तिथियां इस प्रकार हैं
घर-घर सर्वेक्षण व पांडुलिपि तैयार करना (01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों के लिए):
14 अगस्त से 29 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अवधि
14 अगस्त से 22 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदनों की जांच (घर-घर जाकर)
23 सितंबर से 29 सितंबर 2025
हस्तलिखित पांडुलिपि जमा (परिवर्तन, संशोधन, विलोपन हेतु):
30 सितंबर से 06 अक्टूबर 2025
ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटराइज्ड पांडुलिपि व सूची का कंप्यूटरीकरण:
07 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025
मतदान केंद्रों का क्रमांकन, वार्ड मैपिंग, मतदाता क्रमांक निर्धारण, फोटो प्रतियां आदि:
25 नवंबर से 04 दिसंबर 2025
अंतिम मतदाता सूची (ड्राफ्ट) का प्रकाशन
05 दिसंबर 2025
ड्राफ्ट सूची का निरीक्षण
06 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025
दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना
06 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025
दावे/आपत्तियों का निस्तारण
13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025
निस्तारण उपरांत पांडुलिपि तैयार कर कार्यालय में जमा:
20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025
पूरक सूची का कंप्यूटरीकरण व मूल सूची में समावेश:
24 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026
मैपिंग, क्रमांकन, फोटो प्रतियां आदि की प्रक्रिया (पूरक सूची हेतु):
09 जनवरी से 14 जनवरी 2026
अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन:
15 जनवरी 2026
डीएम ने संबंधित सभी बीएलओ, पर्यवेक्षकों एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं सटीक रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करें, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष व सफलतापूर्वक आयोजित किए जा सकें।