त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी

बलिया : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय मंगला प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा 11 जुलाई 2025 को जारी अधिसूचना के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इस पुनरीक्षण कार्य हेतु विस्तृत समय-सारिणी जारी की गई है।

डीएम ने बताया कि यदि किसी ग्राम पंचायत का कोई भाग किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरी निकाय क्षेत्र में सम्मिलित हुआ है, तो उस स्थिति में विलोपन (हटाने) और मतदाता सूची प्रिंटिंग का कार्य 18 जुलाई से 13 अगस्त 2025 तक बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को क्षेत्र आवंटन, प्रशिक्षण एवं स्टेशनरी वितरण के साथ समानांतर रूप से संपन्न कराया जाएगा।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग पर उदासीनता का आरोप

पुनरीक्षण कार्यक्रम की मुख्य तिथियां इस प्रकार हैं

घर-घर सर्वेक्षण व पांडुलिपि तैयार करना (01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों के लिए):

14 अगस्त से 29 सितंबर 2025

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अवधि

14 अगस्त से 22 सितंबर 2025

ऑनलाइन आवेदनों की जांच (घर-घर जाकर)

23 सितंबर से 29 सितंबर 2025

हस्तलिखित पांडुलिपि जमा (परिवर्तन, संशोधन, विलोपन हेतु):

30 सितंबर से 06 अक्टूबर 2025

ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटराइज्ड पांडुलिपि व सूची का कंप्यूटरीकरण:

07 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025

मतदान केंद्रों का क्रमांकन, वार्ड मैपिंग, मतदाता क्रमांक निर्धारण, फोटो प्रतियां आदि:

25 नवंबर से 04 दिसंबर 2025

अंतिम मतदाता सूची (ड्राफ्ट) का प्रकाशन

05 दिसंबर 2025

ड्राफ्ट सूची का निरीक्षण

06 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025

दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना

06 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025

दावे/आपत्तियों का निस्तारण

13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025

निस्तारण उपरांत पांडुलिपि तैयार कर कार्यालय में जमा:

20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025

पूरक सूची का कंप्यूटरीकरण व मूल सूची में समावेश:

24 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026

मैपिंग, क्रमांकन, फोटो प्रतियां आदि की प्रक्रिया (पूरक सूची हेतु):

09 जनवरी से 14 जनवरी 2026

अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन:

15 जनवरी 2026

डीएम ने संबंधित सभी बीएलओ, पर्यवेक्षकों एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं सटीक रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करें, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष व सफलतापूर्वक आयोजित किए जा सकें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.