कुशीनगर : संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

कुशीनगर : तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गुमाधोपुर बुजुर्ग टोला मंझरिया गांव में गुरुवार को एक विवाहिता का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 24 वर्षीय मिन्दू देवी के रूप में हुई है, जो सनोज चौहान की पत्नी थी।

परिवार के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था। परिजनों का दावा है कि इसी के चलते मिन्दू देवी ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध

इस मामले में थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.