- Hindi News
- भारत
- मुंबई: लिफ्ट में फंसे भाजपा नेता प्रवीण दरेकर और दो विधायक, 10 मिनट बाद रेस्क्यू
मुंबई: लिफ्ट में फंसे भाजपा नेता प्रवीण दरेकर और दो विधायक, 10 मिनट बाद रेस्क्यू

मुंबई। रविवार को वसई (पश्चिम) स्थित कौल हेरिटेज सिटी के एक बैंक्वेट हॉल में भाजपा नेता प्रवीण दरेकर और दो विधायक करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। घटना उस समय हुई जब वे एक मार्गदर्शन शिविर में भाग लेने पहुंचे थे। लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद सभी को लोहे की छड़ों की मदद से बाहर निकाला गया।
सूत्रों के मुताबिक, लिफ्ट की क्षमता अधिकतम 10 लोगों की थी, लेकिन उस समय उसमें 17 लोग सवार थे। ज्यादा भार के चलते लिफ्ट अचानक बीच में रुक गई, जिससे अंदर मौजूद सभी लोग घबरा गए।
मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति पर कार्रवाई करते हुए लोहे की छड़ों से लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
आयोजकों ने पुष्टि की कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सभी लोग सकुशल बाहर निकाले गए और इसके बाद दरेकर व अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।