- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: किन्नर के दफन को लेकर विवाद, पुलिस हस्तक्षेप के बाद शांतिपूर्ण ढंग से सुपुर्द-ए-खाक
Bareilly News: किन्नर के दफन को लेकर विवाद, पुलिस हस्तक्षेप के बाद शांतिपूर्ण ढंग से सुपुर्द-ए-खाक

बहेड़ी। नगर के अब्बास नगर मोहल्ले में शनिवार को एक किन्नर की मौत के बाद उसके दफन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मृतक भोला किन्नर को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी चल रही थी, तभी कुछ स्थानीय लोगों ने कब्र खुदाई का विरोध किया।
रात में भोला किन्नर के परिजन उसे लेकर मूल गांव जोखनपुर पहुंचे, लेकिन वहां के ग्रामीणों ने भी दफन की अनुमति नहीं दी। इससे मजबूर होकर परिजन फिर अब्बास नगर लौट आए। यहां भी विरोध दोबारा शुरू हो गया और मामला गरमा गया।
स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। आपसी सहमति के बाद पुलिस ने कब्र के लिए स्थान उपलब्ध कराया और शांतिपूर्वक दफन की प्रक्रिया पूरी करवाई।
भोला किन्नर की मौत से उसके समुदाय में शोक की लहर है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की स्थितियों से बचने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। फिलहाल मामला शांत हो चुका है और भोला किन्नर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।