Balrampur News: बलरामपुर में तेज रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से दो की मौत, पांच घायल

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने सवारियों से भरे एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर से मचा कोहराम

पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब बलरामपुर से बढ़नी की ओर जा रही कार ने शंकरपुर चौराहे की ओर जा रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शंकरपुर निवासी मुस्तफा (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कल्ब हुसैन (70) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: दिनदहाड़े बालू कारोबारी को गोली मारकर बदमाश फरार, इलाके में दहशत

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की स्थिति पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस, विधायक ने जताया शोक

तुलसीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी बृज नंदन राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राकेश यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों से संवेदना प्रकट की।

मुआवजे की मांग

विधायक ने सरकार से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये तथा घायलों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सड़कों पर रफ्तार पर नियंत्रण की मांग उठाई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.