- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : मुरलीछपरा में गूंजे शिक्षा के नारे, "स्कूल चलो अभियान" के तहत निकली जागरूकता रैली
बलिया : मुरलीछपरा में गूंजे शिक्षा के नारे, "स्कूल चलो अभियान" के तहत निकली जागरूकता रैली

बलिया। "एक भी बच्चा छूटेगा नहीं, संकल्प हमारा टूटेगा नहीं" जैसे नारों से मंगलवार को मुरलीछपरा क्षेत्र गूंज उठा। स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय शिवपुर नौरंगा से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे बैरिया के उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के दौरान अध्यापकों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और शिक्षा के महत्व को बताया। उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ने अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकार की मंशा हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजकर इस प्रयास को सफल बनाएं।
खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हो रहे नवाचारों की जानकारी दी और बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रोचक शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए ग्रामवासियों से सहयोग मांगा।
रैली में बच्चों ने "हर बच्चा स्कूल चलेगा", "शिक्षा विकास की सीढ़ी है", "पढ़ी-लिखी नारी, घर की उजियारी", "मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में नाम लिखवाओ", जैसे प्रेरक नारे लगाए। इसके अलावा बच्चों ने संचारी और वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए भी जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सूर्यभानपुर अक्षवर नाथ गुप्ता सहित शिक्षक प्रेमशंकर पाठक, भानु प्रकाश द्विवेदी, वेद प्रकाश पांडेय, संजय कुमार, अशोक वर्मा, बृजबिहारी उपाध्याय, विनीता राय, विनोद चौबे, विजय शंकर, यशवंत कुमार, धनजी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।