Kanpur News: नशे ने छीनी दो युवाओं की जिंदगी, एक ने छोड़ा परिवार तो दूसरे ने गंवाई जान

कानपुर: ‘नशा नाश की जड़ है’—यह वाक्य दीवारों पर अक्सर दिखता जरूर है, लेकिन इसका असर न तो नशे के आदी लोगों पर पड़ता है और न ही समाज इसे गंभीरता से लेता है। नतीजा यह है कि एक बार फिर दो युवा नशे की लत के शिकार होकर अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे। एक ने अपने परिवार को नशे के लिए त्याग दिया, जबकि दूसरा अपने भाइयों की मौत से सबक लेने की बजाय नशे में और डूबता चला गया और अंत में मौत उसका अंजाम बनी।

घटना-1: नशे की लत ने ली जान, खाली घर में फांसी लगाई

हनुमंत विहार इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पड़ोसी के खाली मकान में फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शिवम तिवारी (28) के रूप में हुई है। उसके पिता प्रमोद तिवारी और मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। शिवम पांडुनगर में अपने ताऊ प्रकाश नारायण के साथ रहता था, जो सिक्योरिटी गार्ड हैं।

यह भी पढ़े - Moradabad News: श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में कोर्ट में पेश हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार आरोपी, गवाह ने दिए बयान

शिवम को नशे की बुरी लत थी। इसी आदत के चलते वह पड़ोसी राकेश पांडेय के खाली घर में रहने लगा था और उनका काम भी संभालता था। शुक्रवार सुबह जब राकेश की पत्नी वहां पहुंचीं तो शिवम का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। चचेरे भाई उत्कर्ष ने बताया कि नशे की वजह से ही शिवम ने यह कदम उठाया।

घटना-2: नाले के पास मिला शव, शराब ने ली तीसरे भाई की जान

दूसरी घटना गुजैनी इलाके की है, जहां शुक्रवार सुबह नाले के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान धर्मेंद्र कश्यप (42) के रूप में हुई है, जो फजलगंज में ट्रक की कमानी का काम करता था। शराब की लत के कारण उसका स्वास्थ्य काफी बिगड़ चुका था। उसके दो भाइयों की भी पहले ही शराब से लीवर डैमेज होने के कारण मौत हो चुकी है।

धर्मेंद्र अपने भतीजों और दादी के साथ रहता था, लेकिन नवंबर 2023 में दादी के निधन के बाद से अकेलेपन और नशे में डूबता चला गया। शुक्रवार सुबह मोहल्ले वालों ने शव देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.