बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में 1 सितंबर को गूंजेगा संकल्प, “हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान”

Ballia News: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 1 सितंबर 2025 को देशभर के 5 लाख विद्यालयों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” संकल्प कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस दिन लाखों शिक्षक और करोड़ों विद्यार्थी सुबह की प्रार्थना सभा में एक साथ पांच संकल्प लेंगे।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. संजय मेधावी ने बताया कि राज्य के लगभग 1 लाख स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। यह केवल एक तिथि नहीं, बल्कि शिक्षा जगत में इतिहास रचने वाला क्षण होगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, बार एसोसिएशन ने जताया आक्रोश

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस संकल्प दिवस का उद्देश्य विद्यालय को केवल एक भवन नहीं, बल्कि संस्कारों के तीर्थ के रूप में स्थापित करना है। भारतीय परंपरा में शिक्षा का ध्येय केवल रोजगार नहीं, बल्कि संपूर्ण मनुष्य का निर्माण माना गया है।

पाँच मुख्य संकल्प

1. विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और प्रेरणादायक बनाए रखना।

2. विद्यालय की संपत्ति और संसाधनों को राष्ट्रधन मानकर उनका संरक्षण करना।

3. भेदभाव रहित वातावरण बनाना और समान भाव से शिक्षा ग्रहण करना।

4. शिक्षा को केवल ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानना।

5. विद्यालय को संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानकर उसका गौरव बढ़ाना।

प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि विद्यालय वह प्रयोगशाला है, जहां भविष्य के नागरिक गढ़े जाते हैं। भारत की गौरवशाली शिक्षा परंपरा – तक्षशिला, नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालयों से प्रेरणा लेकर यह संकल्प दिवस विद्यार्थियों और शिक्षकों को राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का मार्ग दिखाएगा।

शिक्षा का संदेश

विद्यालय केवल किताबें पढ़ने का स्थान नहीं, बल्कि मित्रता, सहयोग, भाईचारा, अनुशासन, खेलकूद, संगीत, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र है। भारतीय दृष्टि में विद्यालय की हर वस्तु राष्ट्र की धरोहर है और उनका संरक्षण जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में पहला कदम है।

राष्ट्रीय एकता का उद्घोष

इस संकल्प कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी और शिक्षक जाति, धर्म, भाषा और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसात करेंगे।

1 सितंबर 2025 का यह कार्यक्रम केवल आयोजन नहीं, बल्कि एक शैक्षिक और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण आंदोलन की शुरुआत होगा। यदि विद्यार्थी और शिक्षक इन संकल्पों को जीवन में उतारते हैं तो भारत पुनः विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर होगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया : ग्रामसभा में संचालित अवैध शराब दुकान हटाने की मांग, समाजसेवी ने दिया अल्टीमेटम बलिया : ग्रामसभा में संचालित अवैध शराब दुकान हटाने की मांग, समाजसेवी ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News: नगर पालिका क्षेत्र बलिया अंतर्गत अमृतपाली की कम्पोजिट शराब दुकान अवैध रूप से ग्रामसभा अमृतपाली में संचालित की...
बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण सम्पन्न, शिक्षकों ने इंटरडिसिप्लिनरी और मल्टीडिसिप्लिनरी शिक्षा को अपनाने का लिया संकल्प
बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में 1 सितंबर को गूंजेगा संकल्प, “हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान”
बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Ballia News: बलिया में करंट से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.