- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- मायावती बोलीं, उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी दुखद और चिंताजनक
मायावती बोलीं, उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी दुखद और चिंताजनक

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि राजनीति में उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणियां करना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। उनका यह बयान उस घटना के बाद आया है, जिसमें बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने का वीडियो सामने आया था।
उन्होंने आगे कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सिद्धांत आधारित राजनीति करनी चाहिए, जो देश और आमजन के हित में हो। चुनाव के समय इस प्रकार की विषैली और हिंसक बयानबाजी लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।
बसपा प्रमुख ने साफ कहा कि उनकी पार्टी किसी भी प्रकार की दूषित और जहरीली राजनीति के खिलाफ है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस प्रकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत ‘इंडिया गठबंधन’ को जनता जवाब देगी और उन्हें “दंडित” करेगी।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में दरभंगा जिले में हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते दिख रहे हैं। इसी यात्रा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।