लखीमपुर खीरी: संविदा कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, 6 फरवरी को लखनऊ में घेराव की अपील

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 6 फरवरी को लखनऊ स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर बड़े आंदोलन में भाग लेंगे।

कर्मचारियों की मांगें और विरोध

संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्र ने बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में मानक से कम कर्मचारियों की तैनाती कर काम लिया जा रहा है। हाल ही में 40% कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है और 55 वर्ष की आयु का हवाला देकर कई कर्मियों को हटा दिया गया है।

यह भी पढ़े - Mirzapur News : युवती पर ब्लेड से वार, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि—

  • पूर्व में हुए समझौतों का पालन नहीं किया जा रहा।
  • मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे।
  • 8 घंटे के बजाय 12 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है।
  • कार्य के दौरान घायल कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिल रही।
  • गंभीर दुर्घटनाओं के बाद भी उपचार का खर्च संविदाकारों के बिल से काटकर नहीं दिया जाता।
  • ईपीएफ घोटाले की जांच नहीं की जा रही।
  • 17 जनवरी 2025 को संगठन और प्रबंधन के बीच बनी सहमति में हेरफेर किया गया।

संघ के नेताओं ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो 6 फरवरी को लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन होगा। इस दौरान अमित कुमार मिश्रा, राम बहादुर, पंकज अवस्थी, प्रदीप दीक्षित, विनय कुमार वर्मा, अंकित राजवंशी समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

यूपी की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, जेवर एयरपोर्ट बनेगा नेट-जीरो विश्वस्तरीय हब यूपी की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, जेवर एयरपोर्ट बनेगा नेट-जीरो विश्वस्तरीय हब
लखनऊ: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का नेट-जीरो उत्सर्जन सिद्धांत पर आधारित अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा। इसमें स्विस इंजीनियरिंग और भारतीय...
सीआरएस पोर्टल में आई तकनीकी दिक्कत, जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होना ठप, लोग परेशान
लखनऊ : सीएमओ कार्यालय की लापरवाही से जेम पोर्टल बंद, खरीद प्रक्रिया ठप, कई उपकरणों की खरीद अटकी
लखनऊ : चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, राहगीरों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल, लगे सात टांके
अमेठी : साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के खाते से उड़ाए 20 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.