लखीमपुर खीरी: संविदा कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, 6 फरवरी को लखनऊ में घेराव की अपील

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 6 फरवरी को लखनऊ स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर बड़े आंदोलन में भाग लेंगे।

कर्मचारियों की मांगें और विरोध

संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्र ने बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में मानक से कम कर्मचारियों की तैनाती कर काम लिया जा रहा है। हाल ही में 40% कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है और 55 वर्ष की आयु का हवाला देकर कई कर्मियों को हटा दिया गया है।

यह भी पढ़े - लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि—

  • पूर्व में हुए समझौतों का पालन नहीं किया जा रहा।
  • मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे।
  • 8 घंटे के बजाय 12 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है।
  • कार्य के दौरान घायल कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिल रही।
  • गंभीर दुर्घटनाओं के बाद भी उपचार का खर्च संविदाकारों के बिल से काटकर नहीं दिया जाता।
  • ईपीएफ घोटाले की जांच नहीं की जा रही।
  • 17 जनवरी 2025 को संगठन और प्रबंधन के बीच बनी सहमति में हेरफेर किया गया।

संघ के नेताओं ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो 6 फरवरी को लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन होगा। इस दौरान अमित कुमार मिश्रा, राम बहादुर, पंकज अवस्थी, प्रदीप दीक्षित, विनय कुमार वर्मा, अंकित राजवंशी समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.