- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कुशीनगर
- कुशीनगर: आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की हत्या, पशु चराने को लेकर विवाद से भड़की घटना
कुशीनगर: आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की हत्या, पशु चराने को लेकर विवाद से भड़की घटना
21.png)
कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)। जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो गांव में पशु चराने के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस झगड़े में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह (40) की लाठी-डंडों और फरसे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, उत्कर्ष सिंह को खबर मिली थी कि उनके खेत में कुछ लोग पशु चरा रहे हैं। वह मौके पर पहुंचे और आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर वहां मौजूद परिवार से कहासुनी हो गई और मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि गांव के कन्हई यादव के चार बेटों ने मिलकर उत्कर्ष पर बुरी तरह हमला किया। लाठी-डंडों और फरसे से सिर, चेहरे और शरीर पर कई वार किए गए।
परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने उत्कर्ष की आंख फोड़ दी, कान काट दिया और जमीन पर गिरने के बाद भी उनका गला दबाने की कोशिश की। गंभीर हालत में उन्हें पुलिस की मदद से पडरौना मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के पिता इंद्रजीत सिंह की तहरीर पर आरोपियों सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेंद्र यादव और ज्ञान यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।