Ghazipur News: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढ़ का जायजा, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

गाजीपुर। वाराणसी प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजीपुर पहुंचे और हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। स्थिति का आकलन करने के बाद उन्होंने जिला और मंडल स्तर के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित किसी भी परिवार को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से काम करे। उन्होंने आदेश दिया कि शरणालयों में रह रहे लोगों को समय पर भोजन, पीने का पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

यह भी पढ़े - Meerut News: सातवीं की छात्रा से शिक्षक ने किया अशोभनीय प्रस्ताव, बोला "ओयो होटल चलेगी?", आरोपी गिरफ्तार

योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मवेशियों के चारे, स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वैनम और एंटी रैबिज टीकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्यों को और तेज करने तथा पीड़ितों तक तुरंत सहायता पहुंचाने पर जोर दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.