वाराणसी: इंस्टाग्राम पर अवैध भवन का प्रचार, वीडीए ने की कार्रवाई, भवन सील

वाराणसी। जिले के नगवा वार्ड स्थित गौतम नगर कॉलोनी, सुसवाही, लेन नंबर-3 में बने अवैध भवन का सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा था। इंस्टाग्राम रील के जरिए इसकी बिक्री की कोशिश की जा रही थी। शनिवार को जानकारी मिलते ही वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर दिया।

वीडीए अधिकारियों के अनुसार, राहुल सिंह एवं अन्य ने बिना मानचित्र स्वीकृति के करीब 190 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर जी-4 तल का डुप्लेक्स अवैध रूप से खड़ा किया था। जब इस निर्माण का प्रचार इंस्टाग्राम पर सामने आया, तो जोन-4 प्रवर्तन टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर भवन को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।

यह भी पढ़े - Varanasi News: गंगा-वरुणा के उफान से फिर आई बाढ़, छतों और गलियों में हो रहा शवदाह, घरों में घुसा पानी

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से अवैध निर्माण का प्रचार और बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.