Bareilly News: शराब पार्टी बनी मौत का कारण, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगाई दत्तनगर गांव में शुक्रवार रात शराब पीने के बाद तीन दोस्तों की हालत बिगड़ गई। शनिवार सुबह तक दो की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय रामवीर, 50 वर्षीय सूरजपाल और भगवानदास ने देर रात तक जमकर शराब पी। बताया जा रहा है कि भगवानदास हरियाणा में मजदूरी करता है और वहीं से शराब लेकर आया था। गांव लौटने पर उसने अपने दोस्तों संग पार्टी की।

यह भी पढ़े - कुशीनगर: आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की हत्या, पशु चराने को लेकर विवाद से भड़की घटना

रातभर शराब पीने के बाद शनिवार सुबह अचानक तीनों की तबीयत खराब हो गई। इसमें रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरजपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। तीसरे दोस्त भगवानदास की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.