- Hindi News
- भारत
- महुआ मोइत्रा के बयान पर मचा बवाल, बीजेपी बोली - 'टीएमसी की हिंसक संस्कृति का उदाहरण'
महुआ मोइत्रा के बयान पर मचा बवाल, बीजेपी बोली - 'टीएमसी की हिंसक संस्कृति का उदाहरण'

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा का गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिया गया बयान सियासत का बड़ा मुद्दा बन गया है। नादिया जिले में घुसपैठ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है, ऐसे में अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह को अपना सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।
बीजेपी ने साधा निशाना
एफआईआर भी दर्ज
महुआ मोइत्रा के खिलाफ नादिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह शिकायत स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने दी।
महुआ मोइत्रा ने दी सफाई
मीडिया से बातचीत में टीएमसी सांसद ने कहा कि मेरा अमित शाह से सीधा सवाल है। वे सिर्फ घुसपैठ का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन इसकी जिम्मेदारी तो गृह मंत्रालय और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की है, जो गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी 15 अगस्त को लाल किले से घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव की बात कही थी, तो आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी है?
महुआ ने आगे कहा, "अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारतीय सीमाओं की रक्षा करने में असफल हैं और प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं कि बाहर से आकर लोग हमारी जमीनें छीन रहे हैं, महिलाओं पर बुरी नजर डाल रहे हैं, तो फिर गलती किसकी है? बीएसएफ यहां मौजूद है, हम भी उनसे डरकर रहते हैं। बांग्लादेश हमारा दोस्त था, लेकिन आपकी नीतियों की वजह से हालात बदल गए हैं।"