- Hindi News
- भारत
- जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही: रामबन में तीन की मौत, कई लोग लापता, रेस्क्यू जारी
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही: रामबन में तीन की मौत, कई लोग लापता, रेस्क्यू जारी
20.png)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। राजगढ़ तहसील के गडग्राम इलाके में हुए इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
रामबन के गडग्राम में हादसा
प्रशासन हाई अलर्ट पर
घटना की खबर मिलते ही रामबन के उपायुक्त इलियास खान और वरिष्ठ अधिकारी रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है और युद्धस्तर पर अभियान जारी है।
अन्य जिलों में भी हालात खराब
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। रामबन के अलावा किश्तवाड़, कठुआ और डोडा जिलों में भी इस तरह की आपदाएं देखने को मिली हैं, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
किश्तवाड़ में हाल ही में बड़ा हादसा
15 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चोसिती गांव में मचैल माता तीर्थयात्रा मार्ग पर बादल फटने से भारी तबाही मची थी। इस त्रासदी में करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो सीआईएसएफ जवान और कई तीर्थयात्री शामिल थे। उस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए और दर्जनों अब भी लापता बताए जाते हैं।
राहत कार्य जारी
प्रशासन और बचाव टीमें प्रभावित इलाकों में लगातार काम कर रही हैं। बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास जारी है।