- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- UP News: प्रेमी की हत्या के बाद फूट-फूटकर रोई प्रेमिका, बोली, “मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी"
UP News: प्रेमी की हत्या के बाद फूट-फूटकर रोई प्रेमिका, बोली, “मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी"
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को झकझोर दिया। सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला झंडा में प्रेमिका के परिजनों ने कथित रूप से उसके प्रेमी जिया सिद्दीकी को बुलाकर बेरहमी से मार डाला। युवक के शरीर पर चाकुओं के कई वार के निशान मिले हैं। घटना के बाद से प्रेमिका के परिजन फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेमिका का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमिका की व्यथा — “मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी?”
घटना के बाद प्रेमिका ने कहा, “किसी ने मेरे पापा के पास जिया के फोन से कॉल किया था कि वह खून से लथपथ पड़ा है। मैं भागकर वहां पहुंची, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। मैंने लोगों से विनती की कि उसे अस्पताल पहुंचा दो, पर किसी ने हाथ तक नहीं लगाया। मैं खुद ई-रिक्शा से उसे सीएचसी ले गई। अगर मैं न पहुंचती तो किसी को पता ही नहीं चलता।”
रोते हुए उसने कहा, “मेरे पापा का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई... या अल्लाह मेरे जिया को लौटा दे... अब मैं उसके बिना कैसे रहूंगी?”
जिया और प्रेमिका की कहानी — बचपन के दोस्त से लेकर हत्या तक
सहावर क्षेत्र के सोरो रोड निवासी जिया अहमद और उसकी प्रेमिका बचपन से एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों के बीच गहरा लगाव था, और परिवार भी इस रिश्ते से खुश थे। शादी की बात तक पहुंच चुकी थी, लेकिन किसी मुद्दे पर दोनों परिवारों में मतभेद बढ़ गए।
इसी बीच वर्ष 2024 में प्रेमिका ने जिया पर रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसके बाद जिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
तीन महीने पहले जेल से छूटा था जिया
करीब सात महीने जेल में रहने के बाद तीन महीने पहले ही जिया जमानत पर बाहर आया था। उसके चाचा रज़ी अहमद ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह चाय पीने निकला था। रात आठ बजे के आसपास नाई वाली मस्जिद के पास कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
पहले उसे हॉकी से पीटा गया, फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल हालत में प्रेमिका और उसके पिता उसे ई-रिक्शे से सीएचसी सहावर लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने जिया को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
