- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- जौनपुर में मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 135वीं जयंती
जौनपुर में मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 135वीं जयंती
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरांवा गांव में रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी और प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 135वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कानपुर के करेंसी हाउस में क्लर्क के रूप में की और बाद में एक विद्यालय में शिक्षक बने। इसके बाद उन्होंने हिंदी और उर्दू पत्रिकाओं ‘कर्मभूमि’ और ‘स्वराज’ में लेखन शुरू किया। वर्ष 1916 में महात्मा गांधी से मुलाकात के बाद विद्यार्थी जी ने खुद को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया और 1920 में ‘प्रताप’ अखबार का दैनिक संस्करण शुरू किया।
मंजीत कौर ने कहा कि 25 मार्च 1931 को कानपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान, उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। तभी से हर वर्ष 25 मार्च को विद्यार्थी जी का बलिदान दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर डॉ. धर्म सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मैनेजर पांडे, मंजीत कौर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
