जौनपुर में मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 135वीं जयंती

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरांवा गांव में रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी और प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 135वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर (एडवोकेट) ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी न केवल एक निर्भीक पत्रकार थे, बल्कि देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान सेनानी भी थे। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1890 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था।

यह भी पढ़े - बस्ती: पीपल के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, कलवारी थाना क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कानपुर के करेंसी हाउस में क्लर्क के रूप में की और बाद में एक विद्यालय में शिक्षक बने। इसके बाद उन्होंने हिंदी और उर्दू पत्रिकाओं ‘कर्मभूमि’ और ‘स्वराज’ में लेखन शुरू किया। वर्ष 1916 में महात्मा गांधी से मुलाकात के बाद विद्यार्थी जी ने खुद को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया और 1920 में ‘प्रताप’ अखबार का दैनिक संस्करण शुरू किया।

मंजीत कौर ने कहा कि 25 मार्च 1931 को कानपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान, उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। तभी से हर वर्ष 25 मार्च को विद्यार्थी जी का बलिदान दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर डॉ. धर्म सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मैनेजर पांडे, मंजीत कौर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

अपना दल (एस) मध्य प्रदेश का चतुर्थ ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र संपन्न, ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग को सशक्त बनाने पर हुआ मंथन अपना दल (एस) मध्य प्रदेश का चतुर्थ ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र संपन्न, ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग को सशक्त बनाने पर हुआ मंथन
भोपाल, 26 अक्टूबर। अपना दल (एस) मध्य प्रदेश इकाई द्वारा 'ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग को सशक्त बनाना' विषय पर चतुर्थ ऑनलाइन प्रशिक्षण...
भारत में ब्लू इकोनॉमी मिशन का नया बेंचमार्क बना अदाणी पोर्ट
UP News: प्रेमी की हत्या के बाद फूट-फूटकर रोई प्रेमिका, बोली, “मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी"
Ballia News: बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी, दिसंबर में होगा भव्य आयोजन
Ballia News: रिटायर्ड शाखा प्रबंधक कुबेर नाथ दुबे का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.