Ballia News: बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी, दिसंबर में होगा भव्य आयोजन

बलिया : बागी भूमि बलिया इस साल राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रही है। 8 से 12 दिसंबर 2025 तक जिले में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 43 यूनिटों के पहलवान दांव-पेंच आजमाएंगे।

शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मंडल नवल किशोर ने आयोजन स्थल वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कुश्ती के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के एरिना की तैयारी, खिलाड़ियों के ठहराव, यातायात और भोजन की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां शासन की मंशा और राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों।

यह भी पढ़े - बलिया: लूट और शिक्षक हत्या कांड में पुलिस की बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद 50 हज़ारी बदमाश गिरफ्तार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर कई आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए तथा आयोजन को राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप भव्य बनाया जाए।

मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है।

वहीं, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 860 बालक एवं बालिका पहलवान राष्ट्रीय पदक के लिए अखाड़े में उतरेंगे।

इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय और चंद्रभानु सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

अपना दल (एस) मध्य प्रदेश का चतुर्थ ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र संपन्न, ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग को सशक्त बनाने पर हुआ मंथन अपना दल (एस) मध्य प्रदेश का चतुर्थ ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र संपन्न, ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग को सशक्त बनाने पर हुआ मंथन
भोपाल, 26 अक्टूबर। अपना दल (एस) मध्य प्रदेश इकाई द्वारा 'ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग को सशक्त बनाना' विषय पर चतुर्थ ऑनलाइन प्रशिक्षण...
भारत में ब्लू इकोनॉमी मिशन का नया बेंचमार्क बना अदाणी पोर्ट
UP News: प्रेमी की हत्या के बाद फूट-फूटकर रोई प्रेमिका, बोली, “मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी"
Ballia News: बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी, दिसंबर में होगा भव्य आयोजन
Ballia News: रिटायर्ड शाखा प्रबंधक कुबेर नाथ दुबे का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.