- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी, दिसंबर में होगा भव्य आ...
Ballia News: बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी, दिसंबर में होगा भव्य आयोजन
बलिया : बागी भूमि बलिया इस साल राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रही है। 8 से 12 दिसंबर 2025 तक जिले में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 43 यूनिटों के पहलवान दांव-पेंच आजमाएंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर कई आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए तथा आयोजन को राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप भव्य बनाया जाए।
मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है।
वहीं, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 860 बालक एवं बालिका पहलवान राष्ट्रीय पदक के लिए अखाड़े में उतरेंगे।
इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय और चंद्रभानु सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
