- Hindi News
- बिहार
- Bihar Election 2025: अशोक गहलोत बोले, “तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा, भाजपा बताए उसका मुख्यमंत्री चेहरा...
Bihar Election 2025: अशोक गहलोत बोले, “तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा, भाजपा बताए उसका मुख्यमंत्री चेहरा कौन?”
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने शनिवार को पटना में हुई हाई-लेवल बैठक के बाद स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी।
तेजस्वी यादव हैं सही चेहरा: गहलोत
गहलोत ने यह भी बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी छठ पूजा के बाद बिहार दौरे पर आएंगे और पूरे राज्य में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।
भाजपा पर निशाना—“पैसे और एजेंसियों का खेल”
गहलोत ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “भाजपा के पास चुनावी बॉन्ड का पैसा है और वही पैसा विरोधियों को डराने और वोटरों को प्रभावित करने में लगाया जा रहा है। एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है।”
उन्होंने कहा, “आज अगर किसी के पास 50 करोड़ रुपये हैं तो कल ईडी या सीबीआई उसके घर पहुंच जाती है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं—बिहार की जनता सच जानती है और इस बार बदलाव तय है।”
कांग्रेस की रणनीति और फीडबैक
गहलोत ने बताया कि पार्टी ने जमीनी स्तर पर फीडबैक लिया है और जिला पर्यवेक्षकों व उम्मीदवारों से बातचीत की है। “स्थिति पहले से बेहतर है, कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने नाराज नेताओं से अपील की कि वे पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत झोंकें। “हम सभी की नाराजगी समझते हैं और चुनाव के बाद हर मुद्दे का समाधान किया जाएगा,” गहलोत ने कहा।
भाजपा से सवाल—“आपका सीएम चेहरा कौन?”
इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लाह वरुण ने भाजपा से सवाल किया—“हमने तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, भाजपा बताए कि उनका चेहरा कौन है?”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब भाजपा नेताओं से यह पूछा गया तो कोई जवाब नहीं मिला। अमित शाह ने कहा कि चुनाव के बाद तय करेंगे—इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार अब भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरा नहीं हैं।”
