- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- UP: दिवाली पर छोटे भाई के खून से सनी खुशियां, बड़े भाई ने धारदार हथियार से की हत्या
UP: दिवाली पर छोटे भाई के खून से सनी खुशियां, बड़े भाई ने धारदार हथियार से की हत्या

मितौली। कस्बा कस्ता में सोमवार की देर शाम मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब बड़े भाई ने धारदार हथियार से छोटे भाई की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। देर रात एएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
घर में दिवाली की खुशियां चल रही थीं, तभी रात करीब दस बजे नशे की हालत में घर लौटे बंटी का सतीश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने पर परिवार ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में बंटी ने हंसिया उठा ली और सतीश की गर्दन पर वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल सतीश लहूलुहान होकर गिर पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना पर सीओ मितौली जितेंद्र सिंह परिहार और एसओ रविंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। देर रात एएसपी अमित राय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की।
सीओ जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।